Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024: राज्य में रहने वाली किशोरियों को मिलेगी 1 लाख रुपये तक की सहायता (महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना 2024)

Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024 Eligibility, Document, Official Website, Online Apply, Registration Form Pdf, Helpline Number, Benefit, Benificiary, Latest News, status, Last Date ( महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना 2024 पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, ओनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, फाॅंम पीडीएफ, हेलपलाइन नंबर, लाभ, लाभार्थी ताजा खबर, स्टेटस, अतिम तिथि)

Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रहने वाले किशोरीयो के शरीरिक, मानसिक, तथा भावनात्मक विकास के लिए महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना का शुभारंभ किया है इस योजना का महत्व इसीलिए है कयोकि एक महिला का पूरा विकास उसकी किशोर अवस्था में ही निधारित होता है महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना 11 साल से लेकर 18 साल की उम्र की किशोरीयो को न केवल शरीरिक बल प्रदान करेगी और इसके साथ ही उनको मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करेगी जिसके लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन राज्य के आंगनबाड़ी क्रेन्द्रो में किया जायेगा जो शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में संचालित होगे इस आटिकल में हम आपको महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना 2024 कया है इस योजना के बारे में विस्तार पूवर्क जानेगे इस योजना से किस प्रकार से किशोरीयो के विकास में सहायक होगी तथा इस से जुड़े सभी जानकारी को प्राप्त करेंगे

विवरणजानकारी
योजना का नाममहाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना
साल2024
लाभार्थीमहाराष्ट्र की 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियां
साबांधित विभागमहिला एवं बाल विकास
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
योजना से संबंधित राज्यमहाराष्ट्र राज्य
उद्देशयकिशोरियों का शारीरिक, सामाजिक, मानसिक और भावात्मक रूप से विकास
आधिकारिक वेबसाइटhttps://womenchild.maharashtra.gov.in/

Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवार की किशोर बलिकाओ के लाभ के लिए महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना की शुरुआत की है यह योजना राज्य में रहने वाली 11 साल से लेकर 18 साल तक के उम्र की उन किशोरीयो के लिए है जिन्होंने अपनी पढ़ाई स्कूल या काॅलेज से बीच में ही छोड़ चुकी है इस योजना के अनुसार उन सभी किशोरीयो को शरीरिक, समाजिक, मानसिक तथा भवनात्मक विकास पर ध्यान को क्रेद्रित किया जायेगा

राज्य सरकार इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक साल में प्रत्येक किशोरी पर एक लाख रूपये खर्च करने की योजना को बना रहे हैं इस योजना का समपूण संचालन महिला तथा बाल विकास विभाग के द्वारा किया जायेगा जिसके अंतर्गत यह योजना सरकार की सीधी निगरानी में होगी

Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024

किशोरी शाक्ति योजना उद्देश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाली गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत करने वाली किशोरीयो को मानसिक तथा शरीरिक रूप से स्थिर बनाना है जिससे वह स्वयं एवं अपने परिवार के विकास में योगदान दे सके और देश के विकास में सहायक बन सके इस योजना से न केवल महाराष्ट्र परन्तु भारत देश के सभी राज्यों को भी अपनी युवा बालिक के विकास हेतु एक प्ररेणा प्राप्त होगी जिससे सम्पूर्ण देश में किशोरीयो के विकास के लिए जागरूकता बढ़ेगी

महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना का मुख्य यह लक्ष्य है कि 11 साल से लेकर 18 साल की वह सभी किशोरी बलिकाये जिनहोने स्कूल तथा काॅलेज से अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया है उनको स्वास्थ्य प्रबंधन घरेलू संतुलित आहार मासिक धर्म संबधी स्वच्छता तथा देखभाल आदि प्रति के लिए सजग बनाना इसके अतिरिक्त यह योजना उन्हें औपचारिक एव अनऔपचारिक शिक्षा प्रदान करेगी और उनको रोजगार व्यावसायिक तथा प्रशिक्षण के अवसर सुनिश्चित करेगी

महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना के शुभारंभ से किशोरीयो में मानसिक, शरीरिक तथा सामाजिक विकास होगा जिससे वह अपने जीवन में उतपन्न होने वाली चुनोतियों का सामना हिम्मत के साथ कर सकेगी यह योजना उनको समाजिक गतिविधियों में सहभागिता तथा अनुभव प्रदान करके उनको फैसले लेने की क्षमता को मजबूत करेगी

Khelo India Kirti Yojana 2024

महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना 2024 लाभ एवं विशेषताएं ( Benifit And Feature)

  • महाराष्ट्र सरकार ने भंडारा, धुले हिगोली, जलगांव, जालना लातुर, नंदुरबार, उस्मानाबाद परभणी, पुणे रायगढ़, रात्नगीरि, सागली, सिंधुदुर्ग, सोलापुर ठाणे, वधा वाशिम, चंद्रपुर अहमदनगर, अकोला, औरागाबाद, आदि जैसे जिलों में महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना की शुरुआत की गई है
  • महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना पर सरकार प्रति साल 3.8 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे जिसका उपयोग आगनबाड़ी क्रेन्द्रो में जीवन कौशल शिक्षा स्वास्थ्य शिक्षा, सूचना शिक्षा, तथा संचार कार्यक्रमों, स्वास्थ्य काड रेफरल सेवाओं तथा पौषण आदि के लिए खर्च किया जायेगा
  • इस योजना का मुख्य लक्ष्य गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की 11 साल से लेकर 18 साल की उम्र की किशोरीयो को शरीरिक तथा मानसिक रूप से स्वास्थ्य बनाना है जिससे वह समाज में अधिक सक्रिय तथा आत्मनिर्भर बन सके
  • महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना को महिला तथा बाल विकास विभाग के माध्यम से साचालित किया जायेगा इस योजना का पूरा कार्यान्वयन आंगनबाड़ी बाड़ी क्रेन्द्रो द्वारा किया जायेगा इस योजना के अन्तर्गत हर तीन महीने मे किशोरी बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा तथा इस योजना के द्वारा उनको स्वास्थ्य काड तैयार किये जायेंगे जिसके अंतर्गत उन सभी बालिकाओं का वजन लंबाई, तथा बाॅडी मास इंडेक्स का रिकॉर्ड रखा जायेगा

महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना 2024 का मुख्य आर्कषण (Important Points)

  • महाराष्ट्र राज्य सरकार की यह योजना महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाली ऊन किशोरी के लिए समर्पित है जो 11 साल से लेकर 18 साल उम्र तक के बीच है जिन्होंने अपनी पढ़ाई स्कूल तथा काॅलेज से छोड़ दी है इसके माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता तथा रोज के जीवन की चुनौतियों के प्रति उनको सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जायेगा
  • इस योजना के द्वारा किशोरीयो को आत्मसम्मान आत्मज्ञान आत्मविश्वास तथा खुद फैसला लेने की क्षमता के विकास में सहायता की जायेगी और 16 साल से लेकर 18 साल की उम्र की पढ़ाई छोड़ चुकी किशोर बालिकाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा स्वारोजगार के लिए तैयार किया जायेगा
  • इस योजना के अन्तर्गत साल में 300 दिनों के लिए 600 कैलोरी 18 से लेकर 20 ग्राम प्रोटीन तथा अन्य पोषक तत्व प्रदान किये जायेंगे जिससेे उन सभी किशोरीयो का विकास हो सके
  • इस योजना के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत से 18 किशोरीयो का सिलेकट किया जायेगा जिनको विभागीय पर्यवक्षण एन. एन एम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा महाराष्ट्र सरकार इस योजना पर सिलेकट किये गए किशोरी पर साल में 1 लाख रूपये का खर्चे करने का प्रावधान करेगी
  • महाराष्ट्र महिला तथा बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किशोरी मेला तथा आरोगय किशोरी शिविरों के द्वारा किशोरीयो को पोषिटक आहार और व्यक्तिगत स्वचछता के महत्व के बारे में जगरूक किया जायेगा
  • इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य खानपान की आदतें मासिक धर्म गृह प्रबंधन के दौरान व्यक्तिगत स्वचछता तथा देखभाल के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा

महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना 2024 पात्रता मानदंड (Eligibility)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए किशोरीयो का महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना आवश्यक है
  • इस योजना के लिए 11 साल से लेकर 18 साल की उम्र वर्ग की किशोरीयो ( बालिकाये) योगय मानी जायेगी
  • कौशल विकास तथा कौशल प्रशिक्षण के लिए किशोरीयो की उम्र 16 साल से लेकर 18 साल की उम्र के बीच की होनी चाहिए
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए उन सभी किशोरीयो को होना आवश्यक है जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों में से है

महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना 2024 दस्तावेज (Document)

  • आधार कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • शैक्षिणक दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • गरीबी रेखा राशन कार्ड (BPL)
  • विधालय त्याग प्रमाण पत्र (टीसी)

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024

महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

महाराष्ट्र किशोरी शाक्ति योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जोकि बहुत ही सुगम तथा सुविधिजनक है इस योजना के लिए इच्छा रखने वाली किशोरीयो को कही बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है कयोकि सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया आगनबाड़ी क्रेन्द्रो द्वारा किया जायेगा

इस योजना में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • महाराष्ट्र के आंगनबाड़ी क्रेन्द्रो के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से घर घर जाकर योजना के लिए पात्र किशोरीयो को चयन करने के लिए सवेक्षण करेंगे
  • इसमें चयन किये गए किशोरी की लिस्ट विभाग को सौपी जायेगी जहाँ उनकी योगयता की जांच की जायेगी
  • जिन किशोरी को योजना के लिए उपयुक्त पाया जायेगा उनको योजना में पंजीकृत किया जायेगा
  • पंजीकृत किशोरीयो को किशोरी काड जारी किये जायेंगे जिससे वह योजना के अन्तर्गत विभिन्न लाभ उठा सकेगी
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

2 thoughts on “Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024: राज्य में रहने वाली किशोरियों को मिलेगी 1 लाख रुपये तक की सहायता (महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना 2024)”

Leave a comment