CAA Online Portal 2024: सीएए पोर्टल हुआ लॉन्च, भारतीय नागरिकता के लिए इस पर करना होगा ओनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए सभी सम्पूर्ण जानकारी

CAA Online Portal 2024, Online Portal Apply (भारतीय नागरिकता कानून सिटिजेनशिप अमेडमेट अधिनियम 2024 ओनलाइन पोर्टल 2024 आवेदन)

CAA Online Portal 2024: CAA के अनुसार भारतीय नागरिकता के लिए पोर्टल क्रेन्द्र सरकार ने 12 मार्च 2024 को नागरिकता संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए एक नयी वेबसाइट की शुरुआत की है गृह मंत्रालय ( MHA) ने इस पर काम करने के लिए दिशा निर्देश भी निधारित किया है जिसमें बौद्ध धर्म, सिख धर्म ईसाई धर्म, जैन धर्म, हिन्दू धर्म, पारसी धर्म तथा अफगानिस्तान, बागलादेश से 31 दिसम्बर 2014 से पूर्व भारत देश में आने वाला कोई भी व्यक्ति अब CAA नियमों के अन्तर्गत बिना इन देशों में से एक वैध पासपोर्ट या भारत देश द्वारा जारी किये गए वैध वीजा प्रदान किये बिना भारत देश की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं इस CAA 2019 के अनुसार नागरिकता संशोधन नियम 2024 को लेकर अधिसूचना को निधारित किया गया है

योजना का नामCAA पोर्टल
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
लाभलोगों को भारतीय नागरिकता प्राप्त होगी
शुरू की गई तिथि12 मार्च 2024
उद्देशय31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में शरण लेने वाले शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना
विभागगृह मंत्रालय
लाभार्थीCAA-2019 के तहत पात्र व्यक्ति
मोडओनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://indiancitizenshiponline.nic.in/

CAA Online Portal 2024 कया है

यह पोर्टल में 2019 का नागरिकता संशोधन अधिनियम भारतीय नागरिकता के आवेदन को प्रस्तुत करने के लिए एक मुख्य प्रावधान को प्रदान करता है यह मात्र उन सभी लोगों के लिए है जो 31 दिसम्बर 2014 को तथा उससे पहले भारत देश में आये थे और जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों से आने वाले हिन्दू धर्म, जैन धर्म, ईसाई धर्म, पारसी धर्म, सिख धर्म, बोद्ध धर्म आदि समुदाय के सदस्य है जो लोग 1955 के नागरिकता में सूचीबद्ध प्रावधानों को ज्यादा से ज्यादा सभी जानकारी के लिए परामर्श कर सकते हैं जो भी इसमें आवेदन करना चाहता है उन सभी व्यक्ति को अपना एक अलग मोबाइल नंबर, ईमेल पतापता होना आवश्यक है जो भी आवेदक इसमें आवेदन करना चाहता है वह CAA 2019 के अनुसार भारत देश की नागरिकता के आवेदन के लिए अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आइडी को प्रस्तुत करना होगा

Chakshu Portal 2024

CAA पोर्टल उद्देश्य (Objective)

इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश देशों से अपनी धार्मिक भरोसे के कारण उत्पीड़ित हुए सभी लोग गृह मंत्रालय की वेबसाइट के अन्तर्गत सभी लोग भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं जो इसमें 6 अलपसंख्यक समुदाय के लोग हिंदू, सिख, बोद्ध, जैन, पारसी, इसाई धर्म आदि के लोग है

CAA पोर्टल विशेषताएं (Features)

CAA पोर्टल पर काम करने के लिए तथा मंच को तैयार करने वाले दिशानिर्देश यह बताते हैं कि कोई भी दस्तावेज, जो आवेदक की राष्ट्रीयता को साबित करता है वह पर्याप्त है यदि यह दिखाता है की आवेदक के माता-पिता दादा दादी तथा परदादा परदादी में से कोई इन देशों में से जन्मे थे इसके अंतर्गत यह दावा करता है की वीजा के स्थान पर चुने गए स्थानीय निकाय से प्रमाण पत्र प्राप्त होगा

भारत देश द्वारा प्रदान किए गए निवास परमिट तथा अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश देश से पासपोर्ट की आवश्यकता को नियमों द्वारा मूल रूप से हटा दिया गया है उसके अंतर्गत कि आवेदक की नागरिकता को साबित करने वाले दस्तावेज प्राप्त होंगे जैसे शिक्षा संस्थान जन्म प्रमाण पत्र किसी भी प्रकार का अन्य दस्तावेज कोई भी लाइसेंस या प्रमाण पत्र भूमि है किराए के रिकॉर्ड या कोई अन्य दस्तावेज जो इन देशों से प्रदान किया गया है जो आवेदक की राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है

यह भी स्वीकार है कि वह सभी दस्तावेज को दिखाते हैं कि उन सभी आवेदकों के माता-पिता दादा दादी और परदादा परदादी एक या दोनों इन तीनों देशों में एक की नागरिकता प्राप्त है या थे यह रिकॉर्ड उनकी समाप्ति तिथि के बाद भी स्वीकार रहेंगे

PM Suraj Portal 2024

CAA पोर्टल के लिए पात्रता मानदंड( Eligibility Criteria)

  • इस CAA पोर्टल में आवेदन करने वाले जैन धर्म, ईसाई धर्म, बौद्ध धर्म, पारसी धर्म, सिक्ख धर्म, हिन्दू धर्म आदि समुदाय के उत्पीड़ित अलपसंख्यक पात्रता रखते हैं
  • इस CAA पोर्टल में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान से आये समुदाय जिन लोगो ने 31 दिसम्बर 2014 तथा उससे पहले भारत देश में आने वाले लोग इसमें आवेदन करने के लिए पात्रता रखते हैं

CAA पोर्टल पल भारतीय नागरिकता के लिए कैसे आवेदन करे ( Apply Online)

  • सबसे पहले आपको CAA पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको वहाँ पर पहुँचने के बाद होम पेज पर CAA 2019 के अन्तर्गत भारत देश की नागरिकता के लिए आवेदन प्रस्तुत करे ओपशन पर जाकर किलक करना होगां
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आयेगा जिसमें आपको सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक अपने मोबाइल नंबर तथा ईमेल आइडी को दर्ज करना होगा
  • अब आपको जारी रखे विकल्प पर किलक करना होगा
  • अब आपको इसमें सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा
  • इसमे आपको बाद के उपयोग के लिए आवेदन फाॅंम PDF प्रारूप को सेव रखे
आधिकारिक वेबसाइटयहाॅं किलक करे
होम पेजयहाॅं किलक करे

Leave a comment