बिहार बोर्ड एनईईटी फ्री कोचिंग योजना 2024, लाभ, आवेदन अतिम तिथि, ओनलाइन आवेदन ( Bihar Board NEET, JEE Free Coaching , Benifit, Application Last Date, Online Apply)
Bihar Board NEET JEE Free Coaching: बिहार सरकार समय समय पर लोगों के लाभ के लिए योजना को शुरू करती रहती है जिसे राज्य में रहने वाले सभी लोगों को लाभ मिले इस बार बिहार सरकार ने राज्य में जेईई मेन, जेईई एडवांस तथा नीट की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विधाथियो के लिए यह योजना शुरू की है उन सभी विधाथियो के लिए सरकार ने एक पहल शुरू की है इस योजना के अनुसार सरकार उन सभी विधाथियो को फ्री में कोचिंग को प्रदान किया जायेगा और इसके साथ ही सभी विधाथियो को महीने में छात्रवृत्ति भी प्रदान किया जायेगा सरकार ने बिहार बोर्ड फ्री नीट जेईई कोचिंग के अन्तर्गत इस अभिनव कदम को शुरू किया है इस योजना का लाभ बिहार राज्य में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीसआई) तथा स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( बीएसआईबी) आदि सभी बोडो के विधार्थीयो का इसका लाभ मिलेगा
जानकारी | विवरण |
योजना का नाम | बिहार बोर्ड मुफ्त नीट और जेईई कोचिंग |
उद्देशय | IIT JEE/NEET परीक्षा की राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग प्रदान करना |
प्रदेश | बिहार |
संचालित करने वाला विभाग | बिहार विधालय परीक्षा समीति |
लाभान्वित व्यक्ति | प्रदेश के छात्र |
ओनलाइन आवेदन करने की अतिम तिथि | 10 मार्च 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ओनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | बिहार विधालय परीक्षा समीति |
बिहार बोर्ड मुफ्त नीट, जेईई कोचिंग ओनलाइन आवेदन शुरू( Bihar Board NEET JEE Free Coaching Online Apply)
बिहार बोर्ड मुफ्त नीट जेईई कोचिंग योजना का लाभ उन सभी विधार्थियो को दिया जायेगा जो नीट एवं जेईई पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं यह जानकारी राज्य में रहने वाले उन सभी विधाथियो के एक शुभ अवसर प्रदान करती है जो विधार्थी बिहार विधालय परीक्षा समीति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने ओनलाइन मोड में आवेदन को जमा करना चाहते हैं यह बिहार राज्य में रहने वाले सभी विधाथियो के लिए शुभ अवसर है जिसको पाने के लिए वह विधार्थी फ्री में कोचिंग सेवा का आनंद प्राप्त कर सकते हैं आपको हम इस आटिकल में BSEB के फ्री जेईई तथा नीट कोचिंग के क्रार्यक्रम के बारे में पूरे विस्तार से बतायेगे जिसे आपको इसका लाभ प्राप्त हो सके अगर आप भी इसमें भाग लेकर लाभ को पाना चाहते हैं इस आटिकल के ध्यान से पढ़े और अपना आवेदन को जमा करे
Pradhan Mantri Suryoday Yojana 2024
बिहार बोर्ड द्वारा नीट तथा जेईई कोचिंग की मुफ्त सुविधा
बिहार शिक्षा बोर्ड ने जेईई तथा नीट की परीक्षा की तैयारी की इच्छा रखने वाले विधाथियो के लिए फ्री में कोचिंग की सुविधा को प्रदान करने की घोषणा की है इसके अंतर्गत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएससी) , बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसआईबी) आदि से जुड़े सभी छात्रों को इसका लाभ मिलेगा बिहार राज्य में रहने वाले वह सभी विधार्थी नीट, जेईई मेन तथा जेईई एडवांस की परीक्षाओं की तैयारी में रूचि रखते हैं वह सभी विधार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस फ्री कोचिंग कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत चयन किए जाने वाले विद्यार्थियों को बिहार सरकार द्वारा दो सालों तक ₹1000 रूपये की हर महीने में छात्रवृत्ति को प्रदान किया जाएगा यह योजना बिहार में रहने वाले विधार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको यह छात्रवृत्ति प्रतियोगी परीक्षा की तेयारी करने में सहायता प्रदान करेगी और उन सभी विधार्थियो को सपने को पूरा करने में सहायक प्रदान करेगी
बिहार मुफ्त जेईई और नीट कोचिंग योजना उद्देश्य
बिहार मुफ्त जेईई और नीट कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य में रहने वाले वह सभी विधार्थी जो बहुत पढ़ने में अच्छे एवं प्रतिभाशाली है उन सभी विधार्थी को प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने के लिए फ्री में कोचिंग प्रदान करना है इस योजना का उद्देश्य वह सभी विधार्थी जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण पढाई में अच्छे और होनहार होने के बाद भी उच्चतर शिक्षा को प्राप्त नही कर पाते हैं जिस कारण उनका सपना, सपना ही रह जाता है परंतु बिहार सरकार की इस योजना के माध्यम से उन सभी विधार्थी को फ्री में कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी और चयन किये गए छात्र को हर महीने में छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जायेगा यह योजना उन सभी विधार्थी के लिए शुभ अवसर को प्रदान करेगी जिन सभी के लिए इस सपने को पूरा करना असंभव हो चुका था वह इस योजना को प्राप्त करने के बाद अपने सपने को पूरा करके अपने जीवन को सुधार सकेगे
बिहार विधालय परीक्षा समीति 2024 के फ्री जेईई तथा नीट कोचिंग प्रोग्राम के अनुसार प्रतिष्ठित शहर जैसे दिल्ली, कोटा, हैदराबाद, कोलकाता में स्थित प्रसिद्ध संस्थानों में अध्ययन कर चुके भारत के शीर्ष शिक्षक जेईई तथा नीट की परीक्षा की तैयारी करायेगे इस शिक्षण योजना के अन्तर्गत चयन किये जाने वाले सभी विधार्थी को हर महीने 1000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी यह छात्रवृत्ति सभी विधार्थी को 2 सालों तक प्रदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त सभी विधार्थी को IIT JEE तथा NEET परीक्षाओं के लिए उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम सामाग्री को मुफ्त प्रदान किया जायेगा
इस योजना के अन्तर्गत शिक्षा को प्रदान करने के लिए स्थान सभी अलग अलग जिलो के शिक्षण संस्थान होगे जिससे विधार्थी अपने सुविधा के अनुसार जिले के कोई भी स्कूल में शामिल हो सकतें है इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी नामांकन करने के लिए अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक से अधिक जिले का विकल्प चुन सकते हैं इस योजना की अंतर्गत संदेह निवारण के लिए प्रतिदिन कुछ विशेष वर्गों की व्यवस्था की जायेगी जेईई और नीट के विषय के लिए कम से कम 50 छात्रों के अलग अलग ग्रुप बनाये जायेगे
इस योजना के अनुसार सभी विधार्थी का चयन एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के द्वारा किया जायेगा और विधार्थी का चयन उनके 10वीं 12वीं कक्षा के परिणाम आधारित मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
बिहार जेईई और नीट मुफ्त कोचिंग आवेदन शुल्क ( Bihar Board NEET JEE Free Coaching Application Fees)
इस योजना के अन्तर्गत बिहार शिक्षा बोर्ड ने जेईई तथा नीट परीक्षा की फ्री कोचिंग के लिए इस योजना में इच्छा रखने वाले सभी विधार्थियो के लिए आवेदन करने के लिए एक शुल्क तय किया है इस योजना में आवेदन करने वाले सभी विधार्थियो को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा यह अवसर केवल उन सभी विधार्थियो के लिए है जिन्होंने अभी मेट्रिक की परीक्षा दी हो इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को तभी पूरा माना जायेगा और इस शुल्क का पूरा सफलतापूर्वक भुगतान कर दिया जायेगा
Kisan Rin Byaj Mafi Yojana Haryana 2024
बिहार बोर्ड मुफ्त जेईई तथा नीट कोचिंग उपलब्ध जिला और विधालय
इस योजना के अन्तर्गत बिहार शिक्षा परीक्षा तरफ से आवश्यक सूचना प्रकाशित की गई है किसके अंतर्गत प्रमंडलीय मुख्यालय जिलों में विद्यार्थी के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए गैर आवासीय फ्री कोचिंग प्रदान की जा रही है जो निम्नलिखित लिस्ट में जिले और विद्यालय /कॉलेज शामिल है जिस जगह से इस कोचिंग का लाभ उठाया जा सकता है
जिला का नाम | स्कूल कॉलेज का नाम |
पटना | राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर |
मुजफ्फरपुर | बीबी कॉलेजिएट, मोती झील |
छपरा | विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ |
दरभंगा | जिला स्कूल, लहेरियासराय |
सहरसा | जिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार |
पूर्णिया | जिला स्कूल, समाहरणालय रोड |
भागलपुर | जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनीबाग |
मुंगेर | जिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी |
गया | हरिदास सेमिनरी +2 स्कूल, सरकारी बस स्टैंड के पास |
बिहार मुफ्त जेईई तथा नीट कोचिंग पात्रता मानदंड (Bihar Board NEET JEE Free Coaching Eligibility)
बिहार मुफ्त जेईई तथा नीट कोचिंग योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड निधारित किये गए हैं
- इस योजना के लिए आवेदकों को बिहार राज्य का निवासी होना आवश्यक है
- इस योजना के लिए बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 10 वी 12 वी कक्षा को पास कर चुके विधार्थी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं
- इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आथिर्क रुप से कमजोर वर्ग के और पिछड़े वर्ग के विधार्थी इस योजना के लिए पात्र है
- इस योजना के अन्तर्गत मेरिट सूची में नाम आने वाले विधार्थी को इस योजना में नामंकन करने का अवसर मिलेगा
- इस योजना के अन्तर्गत वह विधार्थी जो बिहार बोर्ड की 10 वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले तथा 11 वी कक्षा में बिहार विधालय परीक्षा से सबद्ध विधालय एव महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वह सभी विधार्थी भी इसमें योगय माने जायेंगे
बिहार बोर्ड मुफ्त जेईई तथा नीट कोचिंग आवश्यक दस्तावेज (Bihar Board JEE And NEET Free Coaching Document)
BSEB मुफ्त जेईई तथा नीट कोचिंग प्रोग्राम में नामांकन करने वाले इच्छा रखने वाले विधार्थी को अपने आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज को पूरा करना होगा
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10 वी कक्षा की मार्कशीट
- शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आइडी
- बैक खाता पास बुक
बिहार बोर्ड मुफ्त जेईई तथा नीट ओनलाइन आवेदन (how to Apply Bihar board NEET JEE Free Coaching)
इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले विधार्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको बिहार विधालय परीक्षा समीति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
- वहाँ पर पहुँचने के बाद आपके सामने मुख्य पृष्ठ खुलने पर NEET, JEE Student Apply के ओपशन पर किलक करे
- अब आपको सभी निदेशो को ध्यान से पढ़ने लेने के बाद आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ने हेतु दिशा निर्देश की स्वीकृति दे
- अब आपको राजिस्टृशन हेतु BSEB unique ID रोल कोड तथा रोल नंबर दर्ज करे
- अब आपको राजिस्टर करने के लिए उपयुक्त विकल्प पर किलक करे
- अब आपको पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र खोलना होगा सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा
- अपने सभी दस्तावेज को अपलोड करे
- अब आपको आवेदन शुल्क भुगतान करे जो 100 रूपये है यह भुगतान किसी भी माध्यम से किया जा सकता है जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ओनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम आदि से
- इस का सफल भुगतान हो जाने पर आपको इसकी रसिद को प्राप्त करने के बाद इसे संभालकर रख ले
आधिकारिक वेबसाइट | यहा किलक करे |
होम पेज | यहा किलक करे |
1 thought on “Bihar Board NEET JEE Free Coaching 2024: ओनलाइन आवेदन की अतिम तिथि 10 मार्च तक करें आवेदन”