स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना छत्तीसगढ़ 2024: सरकार करा रही JEE, NEET की फ्री कोचिंग (Swami Atmanand Coaching Yojana 2024)

स्वामी आत्मान॑द कोचिंग योजना छत्तीसगढ़ 2024 सरकार करा रही Jee, Neet की फ्री कोचिंग , पात्रता दास्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेलपलाइन नम्बर, लाभ, लाभार्थी, ओनलाइन आवेदन फार्म, (Swami Atmanand coaching Yojana 2024, benefit, beneficiaries, Eligibility, online form Pdf official website, helpline number)

Swami Atmanand Coaching Yojana 2024: यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा ऐसे विधाथियो के लिए शुरू किया गया है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के है जो पढना तो चाहते हैं पर उनके पास कोचिंग की फीस देने के लिए रूपये नहीं है उनके लिए छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत की है इस योजना के द्वारा वह सभी विधार्थी जो 11 और 12 वी कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं वह इजीनियरिग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उन सभी विधार्थी को फ्री में कोचिंग उपलब्ध करायी जायेगी तथा विधार्थी को सम्पूर्ण तरीके से कोचिंग की तैयारी करायी जायेगी इस योजना की घोषणा राज्य सरकार ने सितम्बर महीने में की थी और सरकार ने अब इस योजना की शुरुआत अकटूबर महीने में कर दिया है सरकार ने इस योजना का लाभ उन विधार्थियो को दिया है जो इस कोचिंग की फीस देने के लिए असमर्थ है आइए नीचे दिए गए आटिकल में जानते हैं स्वामी आत्मनद फ्री कोचिंग कोचिंग योजना कया है इसको कैसे आवेदन करें,

 Swami Atmanand  Coaching Yojana 2024

Swami Atmanand Coaching Yojana 2024

Swami Atmanand Coaching Yojana 2024

Table of Contents

योजना का नामस्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना
राज्यछतीसगढ
शुरुआत की गईछतीसगढ सरकार द्वारा
विभागस्कूल शिक्षा विभाग
लाभार्थीसरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 11 एवं 12 वी के छात्र और छात्रा
उद्देश्यछात्र और छात्रा को फ्री में कोचिंग उपलब्ध कराना
आवेदन प्रकियाओनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://Shiksha.cig.nic.in
हेलपलाइन नंबर07706-241566

Swami Atmanand Coaching Yojana 2024

यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा 25 सितम्बर 2023 को लागू करने की घोषणा की थी अब मुख्यमंत्री जी ने 3 अकटूबर 2023 को छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत कर दी गई है इस योजना का लाभ उन विधार्थी को दिया जायेगा 11 एवं 12 वी कक्षा में है और जो उसके साथ नेशनल प्रतियोगी परीक्षा नीट या जेइई प्रतियोगी की परीक्षा तैयारी करना चाहते हैं पर कोचिंग की फीस देने के लिए असमर्थ है इस योजना का लाभ सभी छात्र और छात्राओं को दिया जायेगा इस योजना को सरकार ने छत्तीसगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुग॔ आदि स्थानो पर कोचिंग की शुरुआत कर रही है यह शैक्षिक अनुसंधान, प्रशिक्षण परिषद के द्वारा दिया जायेगा इस योजना का लाभ प्राप्त करके अच्छे कोलेज में जा सकते हैं

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना छत्तीसगढ़ उद्देश्य (Objective)

इस योजना का लाभ उन सभी छात्र को दिया जायेगा जो कोचिंग में पढना तो चाहते हैं पर कोचिंग की फीस देने के लिए असमर्थ है उन सभी छात्र एवं छात्रा को सरकार फ्री में कोचिंग दी जायेगी इस योजना से वह सभी छात्र और छात्रा जो 11 एवं 12 वी कक्षा पढाई कर रहे हैं वह इस योजना के माध्यम से कोचिंग का लाभ लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और जिस भी कोलेज में जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं इस योजना के लाभ से उन सभी छात्र एवं छात्रा को लाभ होगा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते हैं और अच्छे कोलेज नहीं मिल पाते हैं

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना लाभ एवं विशेषताए (Benifit And Feature)

  • इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के सभी छात्र और छात्रा को दिया जायेगा जो 11 एवं 12 वी कक्षा में पढाई कर रहे हैं वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं पर कोचिंग की फीस देने में असमर्थ है
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी छात्र और छात्रा को फ्री में कोचिंग की व्यवस्था दी जायेगी
  • इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के 146 विकासखड मुखयालय में बीआरसी केन्द्र उसके पास हायर सेकेण्डरी स्कूल में इन कोचिंग के अन्तर्गत कक्षा का सचालन होगा
  • इस योजना के माध्यम से नीट और जेईई विषय के होनहार शिक्षक इसकी तैयारी रोजाना ओनलाइन कक्षा द्वारा दी जायेगी
  • इस योजना के अनुसार उन सभी छात्र और छात्रा को लाभ दिया जायेगा जो इजीनियरिग और मेडिकल कॉलेज में पढाई करना चाहते हैं
  • इस योजना के अनुसार रोजाना 50 इजीनियरिग के छात्र और छात्रा तथा 50 मेडिकल के छात्र और छात्रा को पढाया जायेगा

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य में रहने वाले सभी छात्र और छात्रा को दिया जायेगा
  • इस योजना का लाभ सरकारी विद्यालय में पढ रहे छात्र और छात्रा को दिया जायेगा
  • इस योजना के लिए 11एव 12 वी कक्षा के छात्र और छात्रा पात्र है
  • इस योजना के लिए सभी छात्र 10 कक्षा में 60% या से इससे अधिक नमबर में उत्तीर्ण हुए छात्र और छात्रा को लाभ दिया जायेगा

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना दास्तावेज (Document)

  • आधार काड
  • 10 वी मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आइडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नमबर

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना ओनलाइन आवेदन

  • आपको स्वामी आत्मानद फ्री कोचिंग योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राज्य के विधालय के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा फिर आपको रजिस्टर वाले बटन पर किलक करना है
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेंगा फिर आपके सामने जिले के बटन पर किलक करना है
  • फिर आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर सामने आ जायेगा अब आपको इसमें अपना नाम, विकासखंड का नाम, पता, आधार कार्ड नमबर, फोन नंबर, ईमेल आइडी आदि अन्य सभी जानकारी को देना है
  • फिर आपको जिस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग करनी है उसको भरना है
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको अपने दास्तावेज को अपलोड करना है फिर अपलोड करने के बाद आपको सबमिट पर किलक करना है
  • इसके बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी आपके दिये गये ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर पर मिलती रहेगी

छतीसगढ स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का हेलपलाइन नम्बर

इस योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी के लिए या इसको आवेदन करने से सम्बंधित समस्याओं को नीचे दिए गए हेलपलाइन नम्बर पर फोन करके पूछताछ कर सकते हैं

07706-241566

आधिकारिक वेबसाइटयहाॅं किलक करे
होम पेजयहाॅं किलक करे

Q:स्वामी आत्मानद फ्री कोचिंग योजना कौन से राज्य में चल रही है ?

Ans:छत्तीसगढ़ राज्य में

Q:स्वामी आत्मानद फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans:3 अकटूबर 2023

Q:स्वामी आत्मानद फ्री कोचिंग योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans:छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे छात्र और छात्रा जो सरकारी विद्यालय में 11 एवं 12 वी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं पर वह कोचिंग फीस देने के लिए असमर्थ है

Q:स्वामी आत्मानद फ्री कोचिंग योजना में कया लाभ मिल रहा है?

Ans:JEE AND NEET प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए फ्री कोचिंग का लाभ मिला रहा है

Q:स्वामी आत्मानद फ्री कोचिंग योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

Ans:इस योजना के लिए आपको ओनलाइन आवेदन करना होगा

1 thought on “स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना छत्तीसगढ़ 2024: सरकार करा रही JEE, NEET की फ्री कोचिंग (Swami Atmanand Coaching Yojana 2024)”

Leave a comment