10 नवंबर Final List, Ladli Behna Awas Yojana MP 2024, pdf Form कैसे भरें

लाडली बहना आवास योजना 2024 सरकार देगी महिलाओं को फ्री में घर, पात्रता ,दास्तावेज, ओनलाइन आवेदन ,फार्म pdf, लाभार्थी सूची, आधिरिक वेबसाइट, हेलपलाइन नम्बर, ताजा खबर( Ladli Behna Awas Yojana MP 2024, Eligibility Document Benifit Beneficiary List Official Website, Helpline Number Online Pdf Form, Latest News)

Ladli Behna Awas Yojana MP 2024: यह योजना मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाली महिलाओं के लिए सरकार ने लागू किया है। मध्य प्रदेश सरकार राज्य में रहने वाले लोगों के लिए कोई न कोई योजना लागू करती रहती है, और यह योजना भी उनमें से एक है। सरकार ने यह योजना उन महिलाओं के लिए लागू की है, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस योजना के तहत, उन महिलाओं को खुद का अपना घर मिलेगा, और जिन लोगों के पास कच्चे घर है, उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि उनके घर को पकके बनाने में मदद मिल सके। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना का नाम लाडली बहना आवास योजना रखा है। इस योजना का उद्देश्य है राज्य में रहने वाली महिलाओं को आवास प्रदान करना। इसके पात्रता और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए आटिकल में जानते हैं

Ladli Behna Awas Yojana MP 2023

Ladli Behna Awas Yojana MP 2024

Ladli Behna Awas Yojana MP 2024

Table of Contents

योजना का नामलाडली बहना आवास योजना
राज्यमध्य प्रदेश
किसने शुरू कीमुखयमत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थीमध्य प्रदेश में रहने वाली बहने
उद्देश्यबेघर लोगों को घर और कचचे घरों में रहने वाले लोगों को पकके घरों को देना
आधिकारिक वेबसाइटHttps//cmladlibehna.mp.gov.in
हेलपलाइन नमबर0755-2700800

लाडली बहना आवास योजना 2024

यह योजना मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने शुरू किया है इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया जायेगा जिन्हें अभी किसी वजह से केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है इस योजना के माध्यम से सभी जातियों के ऐसे लोग जिनके पास खुद का घर नहीं है या फिर जो कचचे घरों में रहते हैं उन्हें आवास उपलब्ध कराया जायेगा इस योजना का लाभ लगभग 23 लाख से भी अधिक परिवार को मिलने की उम्मीद है इस योजना को आवेदन करने के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट भी जारी कर दी है इस योजना का हेलपलाइन नम्बर भी जारी कर दिया गया है इस योजना को आसानी से ओनलाइन आवेदन कर सकते है इस योजना से सबधित सभी जानकारी के लिए फोन भी कर सकते हैं

लाडली बहना आवास योजना उद्देश्य (Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य वह लोग जिनके पास खुद का घर नहीं है उनको घर देना है कयोकि सरकार द्वारा चलाए गए एक स्रवे पता लगा कि उनको यह जानकारी प्राप्त हुई कि अभी भी मध्य प्रदेश में ऐसे लोग है जिनके पास खुद का घर नहीं है और ऐसे लोग जो कचचे घरों में रहते हैं और झोपड़ी बनाकर रहते हैं इस समस्या को देखकर सरकार ने इन ही लोगों के लिए इस योजना को लागू किया है जिसका मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के सभी कचचे घरों को पकके घरों में तबदील करना है और सभी बेघर लोगों को घर प्रदान करना है

लाडली बहना आवास योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benifit And Feature)

  • इस योजना को मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 9 सितम्बर 2023 को लागू करने की घोषणा की गई है
  • इस योजना के लाभ से सभी बेघर लोगों को खुद का घर प्राप्त होगा और जिनके पास कचचे घर है उनको पकके घर मिल पायेगे
  • इस योजना में ऐसी बहनों को योजना का लाभ दिया जायेगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गयी है उनको आवास नहीं मिल सका
  • इस योजना में शहरी क्षेत्रों में रहने वाली सभी बहनों को सरकार पकका घर और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली सभी बहनों के लिए सरकार घर के लिए प्लांट उपलब्ध करवायेगी
  • इस योजना के शुरू हो जाने से मध्य प्रदेश में कोई भी ऐसा परिवार नहीं होगा जिनके पास खुद का घर न हो

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों को दिया जायेगा
  • इस योजना के पात्र केवल मध्य प्रदेश में रहने वाली महिला होगी
  • जो बहने लाडली बहना योजना के लिए पात्र है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाली बहनों की आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिये
  • इस योजना का लाभ उन बहनों को मिलेगा जिनके पास खुद का घर नहीं है और जो कचचे घरों में रहती हैं

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना के दस्तावेज:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • समग्र आइडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • लाडली बहना का पजीयन कार्ड
  • बैक खाते की जानकारी
  • मोबाईल नम्बर
  • पासपोट साइज की कलर फोटो कापी

लाडली बहना आवास योजना का पोर्टल:

इस योजना के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट को जारी कर दिया गया है आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आप इस योजना से सबधित सभी जानकारी को प्राप्त हो या इस योजना के लिए आपको पीडीएफ फार्म डाउनलोड करके भरना हो

Ladli Behna Awas Yojana Form Pdf

इस योजना के लिए सभी बहनों को फार्म ओनलाइन और ओफलाइन दोनों जगह से मिल सकता है ओफलाइन फार्म दोनों जगह से मिल सकता है जिन बहनों को ओफलाइन आवेदन फार्म प्राप्त करना हो वह अपनें पास के ग्राम पंचायत या जिला पंचायत में जाकर प्राप्त कर सकती है वहाँ पर आपको केवल 2 दास्तावेज को दिखाने की आवश्यकता है पहली : लाडली बहना योजना का पजीयन दूसरी : समग्र आइडी आदि की आवश्यक है ओनलाइhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/AntrimSoochi.aspxन पोर्टल पर भी लाडली बहना आवास योजना का फार्म जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा जिससे की वहाँ से भी इसका पीडीफ फार्म डाउनलोड कर सकते हैं

Ladli behna awas yojana MP Offline Apply (लाडली बहना आवास योजना एमपी ओफलाइन आवेदन)

  • लाडली बहना आवास योजना में ओफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने पास के ग्राम पंचायत में या जनपद पचायत में जाना होगा
  • वहाँ आपको अपने दास्तावेज को दिखाना होगा जिसके बाद आपको वहाँ से आवेदन फार्म प्राप्त होगा
  • आवेदन फार्म को भर करके आपको सभी दास्तावेज को उसके साथ जमा करना है
  • फिर सभी फार्म को साथ में लगाकर वही पर जमा कर देना है
  • इसके बाद आपको सचिव या ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आवेदन की प्रवृत्ति दे दी जायेगी

मुख्यमंत्री आवास योजना ओनलाइन आवेदन MP 2024

  • ओनलाइन आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें सभी जानकारी भरनी है
  • इसके बाद आपको उस फार्म के साथ आवश्यक दास्तावेज को अपलोड करना है
  • फिर इस फार्म को जमा कर देना होगा

लाडली बहना आवास योजना एमपी लिस्ट( Ladli Behna Awas yojana MP List)

  • ग्राम पंचायत या जनपद को प्राप्त हुये सभी आवेदनों की एक सूची excel sheet में जिला पंचायत को भेजा जायेगा
  • फिर जिला पंचायत लाडली बहना आवास योजना के अनुसार सभी लाभार्थियों की entry इस आधिकारिक पोर्टल पर करेगी जिसमें ये पजीकरण हो जायेंगे
  • आवेदन प्राप्त होने की अतिम तिथि के एक हफ्ते बाद जिला पंचायत के सीइओ आवेदन की सूची जिला पचायत के मुख्य कार्य पालन आधिकारी को भेजेगे
  • फिर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी सूची की जाच कर पात्र हितग्राहियों की जानकारी राज्य शासन को भेजेगे
  • फिर राज्य सरकार द्वारा अपूर्वल होने के बाद इन सभी लाभार्थियों की सूची के लिए आवास स्वीकृति प्रकिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यलय आधिकारी द्वारा की जायेगी
  • इसके बाद अतिम सूची तैयार करके उन्हें इसका लाभ प्राप्त होने लगेगा

लाडली बहना आवास योजना के latest updates:

इस योजना के अन्तर्गत 17 सितम्बर 2023 से 5 अक्टुबर 2023 तक आवेदन प्राप्त कर सकेंगे वही आवेदन प्राप्त किये जाने की अतिम तिथि के एक सप्ताह के अंदर मुख्य कार्य पालन आधिकारी जनपद पचायत से आए आवेदन को जिला पंचायत सीइओ को भेजना पडेगा

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना का हेलपलाइन नम्बर:

इस योजना से सभी सबधित शिकायत करने के लिए या इसके अधिक जानकारी के लिए और इसको इस्तेमाल करने के लिए आप इनके इस हेलपलाइन नम्बर पर पूछताछ कर सकते हैं

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ:

Q:लाडली बहना आवास योजना की पात्रता कया है?

Ans:इस योजना के लिए 21 वर्ष से 60 वर्ष की बीच के आयु की बहने पात्र है

Q:लाडली बहना आवास योजना से कया लाभ है?

Ans: इस योजना का लाभ उन सभी बहनों के लिए है जिनके पास खुद का घर नहीं है या जिनके पास कचचे घर है उनको पकके घरों को बनाने में और खुद का घर प्राप्त करने का लाभ होगा

Q:लाडली बहना आवास योजना का आवेदन कैसे करें

Ans: इस योजना के लिए इसके अधिकरिक वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा

Q:मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना का फायदा कितने लोगों को मिलेगा?

Ans : 23 लाख से भी अधिक परिवार को

1 thought on “10 नवंबर Final List, Ladli Behna Awas Yojana MP 2024, pdf Form कैसे भरें”

Leave a comment