Maharashtra Gyan Jyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2025, Document, official Website, Helpline Number, Benifit, Eligibility, Benificiary, Registration Form PDF Latest News, Last Date Status ( महाराष्ट्र ज्ञान ज्योति योजना सावित्रीबाई फुले आधार योजना 2025, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, पात्रता, लाभार्थी, रजिस्ट्रेशन, फॉर्म पीडीएफ, ताजा खबर, अंतिम तिथि, स्टेटस)
Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2025: केंद्र तथा राज्य सरकार अपने राज्य तथा देश के छात्रों के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए तथा शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि करने के लिए अन्य प्रकार की योजनाएं लेकर आती है जिसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ओबीसी के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की एक योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम सावित्रीबाई फुले आधार योजना है इस योजना के माध्यम से राज्य की ओबीसी वर्ग के गरीब छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए ₹60000 की आर्थिक सहायता प्रत्येक वर्ष में प्रदान की जाएगी जिससे कि सभी विद्यार्थी बिना किसी और आर्थिक परेशान के कारण अपनी शिक्षा पूरी कर सकें हम आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी को देने जा रहे हैं इसीलिए आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे
Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2025
Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2025
योजना का नाम | ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | महाराष्ट्र सरकार ने |
राज्य | महाराष्ट्र |
लाभार्थी | राज्य के OBC यानि पिछड़े वर्ग के लोग |
संबंधित विभाग | अन्य पिछड़ा बहुजन विकास विभाग |
उद्देश्य | छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
वित्तीय सहायता राशि | ₹60000 प्रति वर्ष |
आवेदन | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mahadbt.maharashtra.gov.in/ |
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना 2025 (Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024)
महाराष्ट्र सरकार ने ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना को इसलिए शुरू किया गया है जिससे कि राज्य में गरीब ओबीसी वर्ग के के छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए महाराष्ट्र सरकार OBC वर्ग के छात्रों को उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने की सहायता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है यह वित्त सहायता ₹60000 प्रति वर्ष प्रदान किया जाएगा प्रदान की जाने वाली राशि छात्रों को उनके बैंक खाते में डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा
Maharashtra Kishori Shakti Yojana 2024
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना उद्देश्य (Objective)
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई आधार योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में रहने वाले उन छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिन विद्यार्थियों को सरकारी छात्रावास या सरकारी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पाता है इसके अतिरिक्त ऐसे छात्रों को प्रवेश मिल जाता है तो उनके लिए सभी खर्चों का बोझ उठाना संभव नहीं हो पता है सरकार ने सभी परेशानियों को देखते हुए ओबीसी वर्ग के गरीब छात्रों के लिए इस योजना की शुरुआत की है और उन छात्रों को वार्षिक के आधार पर ₹60000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है इससे छात्र अपने भोजन, निवास और निर्वाह पर खर्च कर सकेंगे इससे छात्र बिना आथिर्क परेशानी के स्वयं की पढ़ाई को पूरी कर सकेंगे
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना 2025 लाभ एवं विशेषताएं (Benifit And Features)
- इस योजना के द्वारा छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए प्रति साल ₹60000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जानी है
- इस योजना के अनुसार एक जिले में 600 छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा
- इस योजना का लाभ प्राप्त करके विद्यार्थी अपनी जरूरत को को पूरा कर सकेंगे तथा अपनी पढ़ाई से जुड़े सामग्री को खरीद सकेंगे
- विद्यार्थी को सभी वित्तीय सहायता छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी इस योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य में रहने वाले गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थी को अपनी पूरी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी
- इसके साथ यह योजना विद्यार्थी को बिना किसी आर्थिक समस्या के उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी विद्यार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा मतलब भक्ते हर विभाग के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं
- इस योजना के अनुसार विद्यार्थी को दी जाने वाली राशि यानि भक्ते हर विभाग के लिए अलग अलग निर्धारित किए गए हैं
- इस योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी को दिया जाएगा जो छात्र गांव के बाहर छात्रावास में रहते हैं उनको इस योजना के द्वारा विभिन्न भक्ते भी मिलेंगे जैसे भोजन भक्ता, निवास भक्ता तथा निर्वाह भत्ता आदि
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना 2024
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना 2025 भक्ते का विवरण
शहर एवं जिले | भोजन भत्ता | आवास भत्ता | निर्वाह भत्ता | कुल |
मुंबई पुणे एवं अन्य शहरों के लिए | 32,000 रुपये | 20,000 रूपये | 8,000 रूपये | 60,000 रूपये |
नगर निगम क्षेत्र के लिए | 28,000 रूपये | 8,000 रुपये | 15,000 रुपये | 51,000 रुपये |
जिला या ताल्लुक स्थान के लिए | 25,000 रुपये 12,000 | 12,000 रुपये | 6,000 रुपये | 43,000 रुपये |
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना 2025 पात्रता (Eligibility)
- इस योजना को प्राप्त करने के लिए आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना आवश्यक है
- इस योजना के लिए आवेदक को ओबीसी वर्ग से होना आवश्यक है जिसके लिए उनके पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
- इस योजना में अनाथ श्रेणी से आवेदन करने वाले विद्यार्थी के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग से सक्षम प्राधिकारी से अनाथ प्रमाण पत्र आवश्यक है
- इस योजना के लिए विद्यार्थी के माता पिता वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
- इस योजना के लिए छात्रों को बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आवेदक छात्र दूसरे शहर में पढ़ाई कर रहा है तो तथा वह छात्रावास या किराये के रूम में रहता हो
- इस योजना में विकलांग श्रेणी से आवेदन करने वाले विद्यार्थी के लिए जिले सर्जन से 40% से अधिक विकलांगता होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
Maharashtra Inter Caste Marriage Scheme 2024
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना 2025 दस्तावेज (Document)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं 12वीं मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो कॉपी
- बैंक खाता पासबुक
- विद्यालय महाविद्यालय में प्रवेश का प्रमाण
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना 2025 आवेदन कैसे करें? (Dnyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana Apply Online)
- सबसे पहले आपको समाज कल्याण कार्यालय में जाना होगा
- फिर आपको संबंधित अधिकारी से सावित्री फुले आधार योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करें
- आवेदन फाॅंम को प्राप्त करने के बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा
- इसके बाद आपको आवेदन फार्म के साथ मांगे गए दस्तावेज को संलग्न करें
- अब आपको आवेदन फार्म को वापस जमा वहीं कर देना होगा
- आवेदन फार्म जमा करने के बाद राशि दी जाएगी
- फिर आवेदन फार्म की जांच होगी
- फिर पात्रता के अनुसार आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जायेगा
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना 2025 हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं
022-491-50800
आधिकारिक वेबसाइट | यहाॅं किलक करे |
होम पेज | यहाॅं किलक करे |
यह भी पढे़: